Menu
blogid : 15166 postid : 1150066

फिर हर बार अकेली औरत ही क्यों ज़िम्मेदार

innerfeeling
innerfeeling
  • 64 Posts
  • 110 Comments

कितनी आसानी से समाज के संस्कृति के पतन
सारा दोष नारी को दे दिया
पर कौन है जो इनको इस मंजर तक ले आया
कौन है जिसने मजबूर किया ऐसे पहरावे को
क्यों अकसर टीवी पर देख हीरोइन्स को
पुरुषों की आँखे खुली रह जाती है
क्यों अकसर पति ही बीवी से वेट लोस्स की दुहाई करता है
पति को परमेश्वेर मानती आई युगों से भारतीय नारी
उसको खुश रखना ही रही पहल उसकी
जब जब जैसे चाहा वैसे ढाल लिया खुद को
समाज के पतन की क्यों वो अकेले ही ले ज़िम्मेदारी
नजरखुद की बदलो
समाज खुदबखुद बदल जायेगा
सादी नजर सादे विचार रखोगे
नारी सादी व् संस्कृत हो जाएगी
जब पापा शराब पी कर रात को घर आते है
माँ के साथ बतमीजी से पेश आते है
तब संस्कार आदमी के कहाँ चले जाते है
कहते है ज़िंदगी की गाड़ी चलती है
दो पहियों से
एक आदमी एक औरत से
फिर हर बार अकेली औरत ही क्यों ज़िम्मेदार
संस्कृति का पतन किया मिल कर सबने
आपने और मैंने भी
चलो आज बदले
खुद को अपनी सोच को
और निर्मित करें
सभ्य समाज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply