Menu
blogid : 15166 postid : 716398

`अबकी ऐसे होली मनायेगे हम

innerfeeling
innerfeeling
  • 64 Posts
  • 110 Comments

अबके ऐसे होली मनायेगे हम
प्यार का गुलाल उड़ाकर
भेदभाव दुश्मनी को मिटा कर
एक जुट हो जायेगे हम

अबके ऐसे होली मनायेगे हम
आपसी एकता कि भाँग पीकर
देश भक्ति के रंग में रंग कर
हर बुराई को मिटाएंगें हम

अबके ऐसे होली मनायेगे हम
देश बचाओ कन्या बचाओ,
नारे नही काफी मिटाने देश से गंदगी
कदम से कदम मिलायेगे हम

अबके ऐसे होली मनायेगे हम
उठो देश के नौजवानो
जुट जाओ सवार दो भारत को
तुम ही कुछ कर सकते हो
नयी सोच से नयी तकनीक से
बदल डालो भारत की तस्वीर को
एक फौजी देश को बचाता बाहरी हमलावरो से
आओ आज हम अपने देश को बचाये
अंदरूनी जानवरो से
इन नेताओ को सबक है सिखाना
भाषणवाजी ,वादाखिलाफी नही चलेगी
खाली विज्ञापन ना बनाओ
कुछ कर के हमको भी दिखाओ
वर्ना सत्ता छोड़ बाहर हो जाओ
दोस्तों केवल सरकार को ही नही सुधारना
हमे बदलना होगा खुद को भी
माना थोड़ा होगा मुश्किल पर
माँ का अगर है श्रंगार करना
तो खुद को भी होगा बदलना
भारत माँ कि खातिर
बंद करो रिश्वत लेना देना
बंद करो विदेशी वस्तुऐं खरीदना
बंद करो गंदगी फैलाना
जगह _जगह कूड़े के ढेर लगाना

औरत का सम्मान करो तुम
किसी का ना अपमान करो तुम
आपस में मिलजुल कर रहने का
नया आज आगाज करो तुम

आखें मूंद कर ना बैठो तुम
आत्याचार होने पर एक जुट हो खड़े हो जाओ तुम
अन्याय के खिलाफ मिलकर आवाज उठाओ तुम
भारत को फिर से
पावन,निर्मल,स्वच्छ और सुंदर बनायो तुम
आओ दोस्तों होली के इस पर्व पर
एकता के रंग में रंग कर नये
भारत का आगाज करे हम||

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply