Menu
blogid : 15166 postid : 708831

प्यार के मायने – Contest

innerfeeling
innerfeeling
  • 64 Posts
  • 110 Comments

एक दिन मैंने कहा इनसे
होता है प्यार क्या
ज़रा समझाना मुझे
यह बोले पगली
क्या समझाऊ तुम्हे
प्यार कि कोई एक भाषा हो तो बताऊ तुझे
प्यार बंधन नही एक उडारी है
आसमान में उड़ता ही जाता है
ना थकता ना रुकता बस बढ़ता ही जाता

प्यार कि कोई परिभाषा नही
ना ही कोई शब्दावली
प्यार एक रिश्ता है ऐसा
जिसमे जितना दिया
उससे बढ़कर है पाया जाता

प्यार एक अहसास जैसा
खुली आँखों से सपने दिखाता
आसमान पर महल बनवादे
ज़मीन पर सीढ़ी लगवादे
प्यार में जो पड़ जाता
बिन पिए उसे मतवाला बना दे
प्यार ना कभी कम होता
बीज बन जब मिटटी में मिलता
पौधा बन कर है पनपता
सूरज,बारिश का प्यार जो बरसता
वृक्ष सा बड़ा रूप मिलता
बिन मांगे यह वृक्ष फल देता
बिन स्वार्थ के छाया, इस वक़्त
प्यार अपनी चरम सीमा पर होता
प्यार कोई सौदा नही करता
निर्मल निष्कपट समर्पित प्यार
बढ़ता बस बढ़ता ही जाता
ना बदले कि भावना
ना कोई सौदा करता
प्यार का ना कोई मोल
प्यार के अहसास को
शब्दों में ना बांध पाओगी
बांधने कि कोशिश करोगी तो
और भी उलझ जाओगी
जिस दिन महसूस करोगी प्यार को
उस दिन होता है प्यार क्या
सब समझ जाओगी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply