Menu
blogid : 15166 postid : 611058

CONTEST हिंदी ब्लोगिंग -साथ निभाया मेरा

innerfeeling
innerfeeling
  • 64 Posts
  • 110 Comments

हिंदी ब्लोगिंग पर कुछ पंक्तिया

मैं हिंदी
लगा मुझे कहीं खो गयी मैं
दब गयी थी मेरी आवाज
भूल गये मुझे मेरे ही अपने
खो गये कहीं मेरे ही सपने
फिर अचानक हिंदी ब्लोगिंग आई असित्तव में
हिंदी ब्लोगिंग ने किया चमत्कार
दिलाया वापिस मुझे मेरा सम्मान
हर ओर मेरे चाहने वाले बढने लगे
इन्टरनेट ट्वीटर हो जा कोई और ब्लॉग
अपनी मातर भाषा में ही अपनी बात कहने लगे
परिवर्तनों के इस दौर में
हिंदी ब्लॉग्गिंग ने मेरा पूरा साथ निभाया
भारत में ही नही विदेशो में भी मुझे
मेरा भाई बन्धुओ से मिलवाया
तरस गये थे जो कभी हिंदी बोलने को
उन्हें अपने विचार साँझा करने का एक मंच दिखाया
दूर बैठे हिंदी भाषी
याद मुझे करने लगे
हिंदी ब्लॉग्गिंग के द्वारा अपने विचार व्यक्त करने लगे
मुझे आसमान की बुलंदी तक पहुचाया
हिंदी ब्लोगिंग ने मेरा मान सम्मान बढ़ाया |

हिंदी ब्लॉग्गिंग ने मुझे आवाज दी-जन जन तक मैं पहुचने लगी
हिंदी ब्लॉग्गिंग ने मुझे पंख दिए -आसमा में मै उड़ने लगी
हिंदी ब्लॉग्गिंग ने मुझे साँसे दी – नव जीवन जीने लगी
हिंदी ब्लोगिंग ने मुझे नये रंग दिए – इन्दर धनुष बुनने लगी
जागरण जंक्शन पर आ कर देखो मेरा विस्तार
हजारों लिखने वाले लाखो पढने वाले
करते मेरा आदर सत्कार
बड़ाई मेरी आन वान शान
हिंदी ब्लोगिंग ने ही बढ़ाया मेरा सम्मान

डरीडरी थी मैं सोचने लगी
अब तो सपने मेरे टूट गये
मैं तो कैद हो गयी बस चार दिवारी में
बन के रह गयी भाषा मैं बुजर्गो की
न मेरी जरूरत कहीं और रही

पर आज की युवा पीढ़ी ने
है मुझ को अहसास दिलाया
भूले नही हम तुझे
तुझी से है जिंदगी का सरमाया
मुझे मेरे बच्चो ने कभी जननी तो
कभी गंगा जैसे शब्दों से बुलाया
बोले वो कुछ इस तरह
हिंदी में जन्मे
हिंदी में ही मौत को गले लगाया
जन्म के बाद माँ शब्द हिंदी में ही था
जो दिल ने था पुकारा
मौत के वक़्त भी राम राम का था सहारा
अंग्रेजी तो भाषा है दफ्तरी
अपनाना उसे हमारी है मजबूरी
जिस दिन दफ्तरी कामो में तू आ जाएगी
अंग्रेजी से कर लेगे किनारा
तुझपे ही कर देगे न्योछावेर जीवन सारा
तू फ़िक्र ना कर माँ
एक दिन हिंदी ब्लोगिंग ऐसी क्रांति लायेगा
सब तरफ तेरा नाम होगा
छोटा बढ़ा हर इंसान
तेरे आगे शीश झुकायेगा
फिर कोई विदेशी भाषा
तेरे आगे ना टिक पायेगी
हिंदी बलोगिंग द्वारा
हम यह क्रांति लायेगे
माँ तुझे हम सर्वव्यापी बनायेगे
माँ तुझे हम जन जन तक पहुचायेगे
माँ तुमे हम जन जन की आवाज बनायेगे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply