Menu
blogid : 15166 postid : 573178

यह जिंदा है

innerfeeling
innerfeeling
  • 64 Posts
  • 110 Comments

फ़ोन की घंटी बज रही थी /मैंने फ़ोन उठाया हेल्लो कौन
उधर से आवाज आई पहचाना नही मै तेरी दोस्त नेहा
अरे नेहा कैसी हो सब कैसे है?
वोह बोली सब ठीक है तुमे पता मैं बहुत खुश हु |

मैंने पूछा क्यों भी
उसने कहा मेरे दूसरी बेटी हुई
मैं एक बार को चुप हो गयी
वोह फिर बोली मुझे मुबारक नही कहेगी अरे मैं फिर से एक बच्ची की माँ बनी हु
आएगी मेरी बेटी को देखने मैं ख़ुशी से बोली जरुर आउगी

कुछ दिनों बाद मैं नेहा के घर गयी | घर में शांति का माहोल था /हर कोई दुखी सा लग रहा था | मातम सा पसरा हो जैसे ,मेरा माथा ठनका | सब ठीक तो है नेहा ,उसकी बेटी सब ठीक तो है न ..यही सोच रही थी कि उसकी नन्द आई और बोली दीदी आप भीतर आ जाये | मैं भीतर गयी नेहा अपनी बेटी के साथ लेटी हुई थी| | मुझे देखकर खुश हो गयी , मुझे देख उसका चेहरा खिल गया जैसे उसे कोई अपना मिल गया हो |मैंने पूछा और भी माँ बेटी कैसी है ?वोह बोली हम दोनों ठीक है | गुडिया परी जैसी है न ,सच में आसमा से उतरी अफसरा लग रही थी वोह/ नीली आँखे ,छोटे छोटे हाथ पैर | चांदनी सी श्वेत , फूल सी कोमल थी वोह होले-२ मुस्करा रही थी जैसे अपनी माँ को शुक्रिया कह रही हो कि आप मुझे इस संसार में लायी हो |

मैंने नेहा से पूछा – नेहा,घर में कोई बात हो गयी है जो सब शांत से है | नेहा गुस्से से बोली बेटी हुई है न इसलिए मातम मनाया जा रहा है | बेटा होता तो लड्डू बांटे जाते, घर सजाया जाता, खुशिया होती चारो और वारिस जो पैदा होता, वंश आगे बड़ता | पर अब दूसरी बेटी पे मातम मना रहे है, पर मुझे कोई गम नही मैं बहुत खुश हु|

तबी नेहा की सासु माँ आस-पडोस की औरतो को भीतर लाई वो सब नेहा की बेटी को देखने आई थी नही नही यह कहो दूसरी बेटी का अफ़सोस करने| उनमे से एक बोली दूसरी भी बेटी ही आगयी अच्छा होता बेटा आ जाता ,घर का वंश आगे बड़ता | दूसरी पड़ोसन बोली लडकिया तो बोझ ही होती है, खेर भगवान की मर्जी के आगे किसकी चली है| तीसरी पड़ोसन बोली बहन जी टेस्ट नही करवाया क्या? एक और ने कहा मुझे बताया होता महाराज जी से दवाई दिला लाती शर्तिया लड़का ही होता | दूसरी तरफ नेहा गुस्से से भर चूकी थी, भॊहे चढ़ चुकी थी, उसकी बर्दाश्त से बाहर हो गया था | वह शेर सी दहाड्ती हुई बोली अरे, यह मेरी बेटी है | यह अभी जिंदा है मरी नही ,जो ऐसे अफ़सोस करने आई हो| तुम्हारे घर का कुछ नही खाएगी, मेरी कोख से जन्म लिया है ,मैंने अपने खून से सींचा है ,मुझे पता है है यह मेरे लिए क्या है ,मुझे कैसे पालना है इन्हें ,तुम कौन होती हो मेरी बेटिओं कोबोझ कहना वाली | निकल जाओ मेरे घर से जो मेरी बेटिओं की इज्ज़त न करे वोह मेरे लिए कुछ नही|

वो पडोसने अपना सा मुह लेकर निकल गयी | नेहा ने अपनी सास से कहा माजी यह मुझ पर कोई भार नही बल्कि मेरी दो आखें है | सासु माँ ने उसके सर पर हाथ फेरा और बाहर चली गयी | मैं नेहा की तरफ देखती रही मन बार बार उसे सलाम कर रहा था |

अगर आज हर माँ नेहा जैसी हो जाया तो भ्रूण हत्या होनी बंद हो जाय , बेटिया कोख में ही न मरे |||

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply